विवाह योग्य ब्राह्मण परिवार युवक युवती का तृतीय परिचय सम्मलेन हेतु फॉर्म
- आप अपना फॉर्म डाऊनलोड कर के, प्रिंट कर के भर और निम्नलिखित नम्बरों पर व्हाट्सप्प कर सकते हैं. फॉर्म डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
2. या आप नीचे दिए गए ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं. पंजीकरण शुल्क: रूपये पांच सौ मात्र. शुल्क निम्न QR कोड पर जमा करवायें. पंजीकरण: 01 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक
———— शुल्क जमा करने के पश्चात ही फॉर्म भरें| शुल्क जमा करने के पश्चात इसका स्क्रीन शॉट निम्नलिखित फोन नंबर भेज दें| ———
मैं निम्न नियम व शर्तें को स्वीकार करता हूँ:
1 . ब्राह्मण युवक युक्ति परिचय सम्मेलन समिति यह अपेक्षा करती है कि वैवाहिक संबंध स्थापित करने से पूर्व दोनों पक्ष एक दूसरे के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करके स्वयं को संतुष्ट कर लेंगे ब्राह्मण परिवार उत्थान संस्था वसुंधरा का इस संबंध में कोई भी किसी प्रकार का भविष्य में उत्तरदायित्व नहीं होगा संबंध स्थापित होने के पश्चात संस्था को भी सूचित करें|
2. पंजीकरण शुल्क ₹500 ब्राह्मण परिवार उत्थान जनता के उपरोक्त यूपीआई कर कोड को स्कैन करके संस्था के बैंक अकाउंट में जमा करके उसकी रसीद की एक कॉपी क्रॉप फॉर्म के साथ मोबाइल नंबर 88265 77764 पर व्हाट्सएप पर भेज दे.
3. फार्म की प्राप्ति पंजीकरण या शुल्क जमा करने हेतु अपनी कोई अन्य जानकारी के लिए निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: 8826577764, 958244066, 9811666162, 9818519719, 8588842172, 9810816596
4. परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण का कार्य 13 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।
5. पंजीकरण की सुविधा संस्था के कार्यालय भगवान परशुराम वाटिका सेक्टर 10 निकट बिजली का वसुंधरा में साइन कॉल कर से पांच बजे तक प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी आप वहां जाकर व्यक्तिगत रूप से फार्म प्राप्त कर सकते हैं और वहीं पर पंजीकरण शुल्क के साथ फॉर्म जमा करके रसीद प्राप्त कर सकते हैं.